Monday 27 March 2017

घरो के नव निर्माण तथा घरो में सुधार करने के लिए होम लोन की प्रस्तुति


हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका एक अच्छा घर हो जिसमे वो अपने परिवार के साथ सुखी जीवन व्यतीत कर सके,
लेकिन कभी कभी अपनी इच्छाओ का घर बनाना हर किसी के लिए संभव नही होता, या पहले से बने हुए घरों कि मरम्मत या सुधार करना भी सम्भव नही हो पता, बढती महगाई को देखते हुए बहुत से लोगो का ये सपना अधूरा रह जाता है


होम लोन लेते समय लोन के नियमो, शर्तो और पैनल्टी, चार्जेज आदि पर गौर करना चाहिए। छोटी से छोटी जानकारी के बारे में भी होम लोन ब्रोकर या बैंक मैनेजर से विस्तार से बात करनी चाहिए। साथ ही साथ अपनी जरूरतों पर खरा उतरने वाले होम लोन का भी चयन करना चाहिए। आप नया प्लॉट खरीदना चाहते है या उस पर ग्रह निर्माण करना चाहते है, या फिर बना बनाया नया माकन खरीदना चाहते है। या जो आपका माकन बना हुआ है उसमे कोई सुधर करना चाहते है, तो आपको अपनी जरूरत को समझ कर ही उसके लिए मिलने वाले विशेष होम लोन का चुनाव करना चाहिए।

हम आपका ये सपना पूरा करने में आपके साथ है, हम आप लोगो की सुविधा के अनुसार आपका घर बनाने का सपना पूरा करने में आपकी मदद करेगे,
हम आपको प्रमुख बैंको से होम लोन दिलाने में मदद करेगे, जैसे- स्टेट  बैंक  ऑफ़  इंडिया ,यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया ,कैनरा बैंक ,बैंक ऑफ़ बरोदा , एच डी एफ सी बैंक  लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड  ,महिंद्रा फाइनेंस, यूको बैंक इत्यादि बैंको से लोन प्रदान करायेगे जिनकी ब्याज दर कम से कम होंगी
हम आपको बताना चाहेंगे कि अगर आप किसी भी बैंक में लोन के लिए आवेदन करते है तो कोई भी बैंक आपको तुरंत लोन नही देता, लोन लेने के किये लोगो को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इन परेशानियों से बचने के लिए आप हमसे संपर्क करे
ये है कि जब घर बनाना शुरू करते है तो पहली क़िस्त बैंक आपको प्रदान करेगा जिससे आप घर बनाने का सामान खरीद सकते है प्री-ईएमआई अंतिम संवितरण का भुगतान किया जाना चाहिए



घर को सुधरने के लिए लोन

घर को सुधरने के लिए हमे ये नही पता होता की कितना खर्च आयगा
  घर की स्थिति सुधरने के लिए बहुत प्रकार के लोन मार्किट में उपलब्ध है  ये आपके सपने को पूरा करने में आपकी मदद करता है, होम लोन से व्यक्ति पर ज्यादा दवाव भी नही पड़ता, और व्यक्ति आसानी से इसे बैंक को आसान किस्तो पर चूका देता है

आम तोर पर लोन की अधिकतम अवधि 15 वर्ष होती है, जिसमे बियाज दर 9.5 से 10.5 होती है जो लोन लेने वाले तथा लोन की धन राशि के अनुसार अलग-अलग हो सकती है लोन की धन राशि व्यक्ति की आय पर भी निर्भर करती है जिससे उसको अधिक से अधिक लोन प्रदान किया जा सके

लोन लेने के लिए ये प्रकिर्या आम तोर पर .5 से 1% होती है
आप धारा 24  के तहत इसका आप अधिक से अधिक लाभ उठा सकते है
लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास पुरे दस्तावेज़ो का होना बहुत जरुरी है, जिससे आपको लोन लेने में कोई दिक्कत नही होगी। अगर आपके पास दस्तावेज़ पुरे नही है तो आपके लोन की अर्ज़ी स्वीकार नही होगी

आवेदक के लिए गृह लोन लेने के लिए दस्तावेजों की सूची:

हम आपको सभी प्रकार के दस्तावेज़ों की सूचि के बारे में बतायगे

1. पासपोट साइज फोटो
2. पेन कार्ड
3. वोटर ईडी कार्ड
4ड्राइविंग लाइसेंस

निवास स्थान का पूरा पता जैसे

1. निवास स्थान की पासपोर्ट साइज फोटो
2. राशन कार्ड



निवास स्वामित्व सबूत: निम्न से कोई भी;

1. संपत्ति दस्तावेज
2.  बिजली बिल

 संपत्ति दस्तावेज: संपत्ति के दस्तावेजों अपने सपनों का घर की खरीद के आधार पर प्रस्तुत किया जाना है।


1. शेयर प्रमाणपत्र।
2. नवीनतम रखरखाव बिल।
3. दस्तावेजों व स्वीकृति पत्र मौजूदा बैंकर (यदि लागू हो) द्वारा डी गयी सूची।

स्व कार्यरत व्यापार व्यक्तियों के लिए अतिरिक्त घर ऋण दस्तावेजों चेकलिस्ट:

ऑफिस का पता सबूत: निम्नलिखित में से कोई एक

1. संपत्ति दस्तावेज (अगर कोई है)
2. रखरखाव विधेयक (यदि कोई हो)
3. उपयोगिता बिल

कार्यालय स्वामित्व प्रमाण निम्नलिखित में से किसी एक 

1. संपत्ति दस्तावेज
2. रखरखाव विधेयक
3. बिजली बिल



व्यापार अस्तित्व सबूत: निम्नलिखित में से किसी एक

1. वर्ष सरल कॉपी
2. दुकान स्थापना अधिनियम
3.  किसी भी कर पंजीकरण कॉपी
4. कंपनी पंजीकरण लाइसेंस


अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे

फोन नंबर - +91-9529331331

अथवा 

मेल करे –info@regrob.com

No comments:

Post a Comment