Thursday 23 February 2017

आपकी वर्तमान आय के अनुसार होम लोन (ग्रह ऋण) प्राप्त करने के लिए योजना।



होम लोन प्राप्त करने का निर्णय आपके जीवन के महत्वपूर्ण निर्णयो के से एक है, क्योकि होम लोन, खुद का घर खरीदने के सपने को साकार करने में आपकी बहुत मदद करता है, होम लोन लेते समय कई बातो पर विचार करना चाहिए, होम लोन के नियम और शर्तो का आपको पालन करना चाहिए, जिससे आपके होम लोन की ईएमआई तथा ब्याज दर पर असर पड़ता है, होम लोन के माध्यम में Regrob आपके साथ है, Regrob भारत के प्रमुख बैंको से कम ईएमआई तथा कम ब्याज दर पर होम लोन की सुविधा प्रदान करते है, जिससे आपको अपना होम लोन चुकाने में कोई परेसानी नही होगी।  और आप अपने होम लोन को आसानी से चूका सकेंगे। Regrob आपकी मदद के लिए सदैव एक दोस्त के रूप में आपके साथ है।                  

हम यहाँ आपकी वर्तमान आये के अनुसार होम लोन प्राप्त करने की योजना के बारे में बात करेगे, यह एक महत्वपूर्ण पहलु है जिस पर विचार करना बहुत अनिवार्य है,

कुछ महत्वपूर्ण बात पर प्रकाश डालेगे :-


1. होम लोन (ग्रह ऋण) पर वर्तमान आय का प्रभाव,
2. हमारी वर्तमान आय के अनुसार किस प्रकार के होम लोन (ग्रह ऋण) पर विचार करना चाहिए,
3. विभिन्न बैंकों के होम लोन की पात्रता (योग्यता)

एक नया घर खरीदने के लिए आपको  वित्त की व्यवस्था कैसे करनी चाहिए? हम में से ज्यादातर के लिए, इन दोनों जवाबो का संयोजन एक होगा।

1) व्यक्तिगत बचत।
2) बैंक या अन्य वित्तीय संस्थाओं से होम लोन।

तो आप देखते है, होम लोन प्राप्त करने से आपके घर खरीदने का सपना पूरा हो जायगा, होम लोन की पात्रता विशिष्ट रूप से आपकी वर्तमान आय पर बहुत निर्भर करती है, इसका कारण यह है कि आपकी वर्तमान आय आपकी ईएमआई का भुगतान करने की क्षमता निर्धारित करता है। आम तोर पर, आपकी मासिक आय ईएमआई का ऋण और समय पर भुगतान चुकाने की संभावना को परिभाषित करेगा। आप एक वेतनभोगी व्यक्ति हैं, तो आपकी मासिक आय को ध्यान में रखा जाएगा और अगर आप स्वरोजगार कर रहे हैं, तो उस मामले में आपकी वार्षिक लाभ के आधार पर आपके होम लोन की अधिकतम पात्रता का फैसला होगा।


1.
ऋण की राशि मूल रूप से एक व्यक्ति की शुद्ध आय पर निर्भर करता है। अधिकतर बैंक एक व्यक्ति की शुद्ध आय के 60 गुना होम लोन उधर दे सकता है, उदाहरण के लिए यदि आपकी आय 30000 रूपये है तो आप 18 लाख के आसपास होम लोन (ग्रह ऋण) प्राप्त कर सकते है,

2.
अपने होम लोन की पात्रता के लिए उपलब्ध आय एक प्रमुख कारक माना जाता है। अगर आप वर्तमान समय में किसी भी ऋण का भुगतान कर रहे है तो आपकी इस कटौती के बाद ही आपकी शेष धन राशि अन्ये लोन के लिए छोड़ी जायगी। आप ग्रह ऋण की पात्रता की ईएमआई का भुगतान कर रहे है तो आपकी इस धन राशि की कटौती के बाद ही आपके अन्ये लोन की ईएमआई की गणना की जायगी। इसलिए आपकी ऋण की राशि उपलब्ध आय के आधार पर लेनी चाहिए, इसके पछ्चात ही आपकी स्थिति और क्षमता का फैसला करेंगे, आपकी मासिक आय का 35 % से 45 % तक की धन राशि से ही ईएमआई को प्रतिबंधित करने की सलाह देते है।

3.
ईएमआई का भुगतान करने के बाद जो धन राशि बचती है उसको आप किसी भी अन्य आपातकालीन जरूरतों के लिए इस्तेमाल कर सकते है , बैंक अपनी ईएमआई के साथ साथ आपके गरेलू खर्चो के बारे में भी सोचता है, इसीलिए बैंक ईएमआई की क़िस्त आपकी मासिक आय की धन राशि से कम ही निर्धारित करता है, हालांकि अपनी आय में वृद्धि के बारे में आशावान देना भी अच्छा है, परन्तु इसके अनुसार एक बड़ी ईएमआई का चुनाव करना उचित नही है,
हम आपको ईएमआई की राशि के मासिक बचत के रूप में एक सलाह देते है की आप अपनी ईएमआई अपनी मासिक आय के अनुसार 15-20% पर ही सेट करने के लिए ही चुनाव करने के लिए सक्षम रहे, लोन लेने से पहले आप अपने निर्धारित खर्च और परिस्थितियों का अनुमान लगाना चाहिए, क्योकि आपके निर्धारित खर्च और परिस्थितियों आपकी ईएमआई को प्रभावित कर सकती है।

4.
अपने होम लोन की ईएमआई का भुगतान करने के साथ साथ आपको अपने मासिक बजट और अन्ये खर्चो के बारे में भी विचार विमर्श करना चाहिए। क्योकि आपका लोन लंबे समय के लिए चलेगा और आपके घरेलू खर्च और अन्ये खर्च भी साथ साथ चलते रहेगे। तो आपको होम लोन के फॉर्म पर हस्ताक्षर करने से पहले, सभी कारको पर विचार करना चाहिए, जैसे- आपकी वर्तमान आये और जीवन शैली, भविष्य में आपकी आय में वृद्धि या कमी की संभावना है, भविष्य में आपकी नोकरी छूटने की और मिलने की सम्भावना, इन सभी निर्णयो के बारे में विचार करने पर ही आपको आगे की प्रकिर्या करनी चाहिए।




अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे


फोन नंबर - +91-9529331331


अथवा 

मेल करे –info@regrob.com

Monday 20 February 2017

20 लाख होम लोन की धन रशि के लिए ईएमआई का विवरण :-

 
 

आपकी मासिक क़िस्त (ईएमआई), बैंक द्वारा आप पर लगाए गए ब्याज दर के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है, ईएमआई की प्रकिया होम लोन की मूलधन और ब्याज दर की राशि पर निर्भर करती है। 
आपके होम लोन की ईएमआई,ब्याज दर, भुगतान का सही समय इत्यादि की सही सलाह और जानकारी के लिए Regrob आपके साथ है, Regrob बिना किसी ब्रोकरेज शुल्क के आपकी मदद करता है। तथा होम लोन से सम्बंधित सभी गणनाओं को आसान बनाने में आपकी सेवा में हरदम आपके साथ है।
5, 10, 15, 20, 25, 30 साल के लिए 20 लाख होम लोन की धन राशि के लिए ईएमआई की गणना की जाँच करें तथा आप कितनी ईएमआई प्रति माह 20 लाख के होम लोन की ऋण राशि के लिए भुगतान करते है।
एचडीएफसी लिमिटेड, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक, एक्सिस बैंक, बजाज, डीएचएफएल, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, एलआईसी हाउसिंग इन सभी बैंको से Regrob द्वारा अपनी ईएमआई की जाँच करें और तुरन्त आवेदन करे।

9.10% ब्याज दर के आधार पर ईएमआई की गणना:-


होम लोन की समय अवधि के अनुसार प्रति माह आपको कितनी ईएमआई चुकानी पड़ेगी इसका विवरण निचे तालिका में दरसाया गया है:-


होम लोन की समय अवधि
ईएमआई  प्रति  माह
5 साल के लिए
Rs.41613.84
10 साल  के लिए
Rs.25443.52
15 साल के लिए
Rs.20404.48
20 साल के लिए
Rs.18123.35
25 साल के लिए
Rs.16921.1
30 साल के लिए
Rs.16236.57

देखे विडियो 



जनवरी 2017 के अनुसार होम लोन के लिए प्रचलित बैंको की ब्याज दरो पर एक नज़र:-


S.no
बैंक का नाम
ब्याज दर
प्रोसेसिंग शुल्क
ऋण की राशि
कार्येकाल रेंज
1.
पीएनबी एचएफएल
8.80% -9.10%
0.5%
5 L
1-30 साल तक
2.
भारतीय स्टेट बैंक
8.65% -8.70%
0 %
15L- 10Crs
1-30 साल तक
3.
आईसीआईसीआई बैंक
8.70% -8.85%
0.5%
5L- 10Crs
3-30 साल तक
4.
एचडीएफसी लिमिटेड
8.65% -8.75%
0.5%
5 L- 10 Crs
1-30 साल तक
5.
इंडिया बुल्स
8.70% -10.05%
0.5%
2 L -3 Crs
1-30 साल तक
6.
एक्सिस बैंक
8.65% -11.75%
0.5%
5 L- 10 Crs
1-30 साल तक
7.
डीएचएफएल
8.60% -9.75%
Rs. 5000-20000
1 L - 5 Crs
1-30 साल तक
8.
एलआईसी एचएफएल
9.40%
Rs. 1000-15000
1 L - 5 Crs
5-30 साल तक
9.
बैंक ऑफ बड़ौदा
8.35% -9.35%
Rs. 7500-20000
1 L - 2Crs
30 साल तक
10.
केनरा बैंक
9.15% -9.70%
Rs. 1500-10000
1 L- 10 Crs
30 साल तक
11.
आईडीबीआई बैंक
8.80% -8.85%
0%
5 L- 10 Crs
30 साल तक
12.
यस बैंक
10.25% -10.75%
Rs. 11500
5 L - 500 L
1-25 साल तक
                                                                                

आपको 20 लाख की होम लोन की धन राशि पर कितनी ईएमआई का भुगतान करना होगा, इस माध्यम में आगे हम आपको विस्तार में बतायगे, जिससे आपको अपना होम लोन चुकाने में किसी भी प्रकार की परेसानी का सामना नही करना पड़ेगा।

लेकिन इससे पहले आपको पता होना चाहिए कि ईएमआई क्या होती है:-


बैंक या किसी अन्य वित्तीय संस्था से आप होम लोन प्राप्त करते है तो आपको मासिक तोर पर बैंक को अपने होम लोन की धन राशि का कुछ हिस्सा बैंक को भुगतान करना पड़ता है। यह धन राशि मासिक तोर पर बराबर होती है।
यह मूलधन राशि और ब्याज दर की राशि का समावेश होता है। मूलधन की राशि और ब्याज दर की राशि कार्यकाल के अनुसार महीनो की संख्या में विभाजित करते है, और जो राशि एक माह में बनती है उसे ही ईएमआई कहा जाता है, इससे ग्राहक पर भी ज्यादा दवाव नही पड़ता।
ईएमआई के हित घटक प्रारंभिक महीनों के दौरान बड़ा हो सकता है लेकिन  धीरे-धीरे प्रत्येक भुगतान के साथ कम भी हो सकता है।
मूलधन के सटीक प्रतिशत भुगतान की दिशा में आवंटित ब्याज दर पर निर्भर करता है। यहां तक कि अपने मासिक ईएमआई भुगतान मूलधन और ब्याज के घटकों के अनुपात में बदलाव कर सकते है। एक के बाद एक भुगतान के साथ आप के हित में प्रिंसिपल (मूलधन) के अनुसार अधिक और कम भुगतान कर सकते है।

यह सूत्र  ईएमआई की गणना करने के लिए है:

इस सूत्र के अनुसार:-


E = ईएमआई

P =मूलधन  राशि

R = मासिक ब्याज दर (अर्थात्, आर = वार्षिक ब्याज की दर / 12/100। ब्याज की दर प्रति वर्ष 10.5% है, तो आर = 10,5 / 12/100 = 0,00875)

n = ऋण अवधि / कार्यकाल / महीनों की संख्या है।


20 लाख की धन राशि पर होम लोन (ग्रह ऋण) के बारे में विस्तार से जानिए


2 लाख की धन राशि आपने 10.5% की ब्याज दर से 10 वर्षो के लिए होम के रूप में बैंक या किसे अन्य वित्तीय संस्था से ग्रहण किये तो उस पर आप बैंक को कितनी धन राशि लौटाओगे, इस विषय में हम आपको विस्तार से बतायगे।

  संक्षेप में, आपके होम लोन की मासिक ईएमआई 26,987 रुपये होगी, उपर्युक्त दिए गए सूत्र के अनुसार, आपको 10 वर्षो में ब्याज दर सहित 32,38,440 रूपये चुकाने होंगे । अर्थात 12,38,440 रुपयो का आपको अधिक भुगतान करना होगा ।       


Regrob आपकी ये धन राशि कम करने में आपकी मदद करती है, तथा आपकी होम लोन की ईएमआई की धन राशि कम करने में भी आपकी सहायता करती है, आसा करते है कि आपको हमारी होम लोन की योजना पसन्द आई ।





अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे

www.regrob.com

अथवा 

मेल करे –info@regrob.com