Wednesday 15 February 2017

एचडीएफसी होम लोन की ईएमआई



एचडीएफसी बैंक सस्ती ब्याज दर, सबसे कम ईएमआई, उच्च योग्यता एवं होम लोन की आसान प्रक्रिया के साथ शून्ये प्रोसेसिंग शुल्क पर होम लोन  उपलब्ध करता है | एचडीएफसी लिमिटेड 51 लाख से अधिक के होम लोन ग्राहकों के साथ सेगमेंट में सबसे बड़ी प्रइवेट ऋणदाता कंपनी है।
भारत में एचडीएफसी बैंक  2400 से अधिक कस्बो और शहरो में होम लोन की सेवा उपलब्ध करा रहा है| 




एचडीएफसी बैंक से जब आप होम लोन की रकम की राशि  लेते है तो आपको मासिक क़िस्त के रूप में वह रकम की राशि बैंक को वापस करनी होती है, इसको ही ईएमआई कहते है, जो भिन भिन बैंको के लिए भिन भिन होती है, एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के अनुसार ईएमआई की रकम को कम या ज्यादा किया जा सकता है, जो हर महीने की निश्चित तारीख को आपके अकाउंट से काट ली जाती है, अपने होम लोन (ग्रह ऋण) चुकाने का बहुत ही आसान और सुरक्षित तरीका है

सामन्येत: होम लोन लंबी अवधि के लिए लिया जाता है, जैसे:- कोई भी होम लोन 20 से 30 वर्ष के लिए भेट किया जाता है, एचडीएफसी द्वारा होम लोन पर दी जाने वाले ब्याज दर 8.65% है, जो सबसे कम ब्याज दर लागु की गयी है, इस ब्याज दर के अनुसार ही प्रति लाख पर 780 रुपये ब्याज के तोर ईएमआई के साथ ही बैंक को वापस करना पड़ता है, यह अधिक किफायती और जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत ही सुविधाजनक है ।
  
यह ईएमआई ब्याज भुगतान और मूलधन दोनों को चुकाने के लिए के होते हैं। हालांकि ईएमआई की राशि स्थिर रहेगी, परन्तु  प्रमुख घटक बढ़ता है और दूसरी ओर ब्याज घटक को कम रहता है।


एक नया घर बनाना व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा सपना होता है, इस सपने को पूरा करने के लिए व्यक्ति दिन रात मेहनत करता है परन्तु फिर भी बहुत से व्यक्ति अपना ये सपना पूरा नही कर पाते | आपके इस सपने को पूरा करने के लिए एचडीएफसी  बैंक एक खास होम लोन ऑफर लेकर आया है, जो आकर्षक और कम ब्याज दर पर उपलब्ध है, एचडीएफसी होम लोन की प्रमुख विशेषता यह आप पर ब्याज दर का ज्यादा दबाव भी नही पड़ेगा क्योकि आप अपना होम लोन कम ब्याज दर के साथ आसानी से चूका सकते है |  

एचडीएफसी बैंक पुरे भारत में दूसरी सबसे बड़ी प्रइवेट ऋणदाता बैंक है, एचडीएफसी बैंक एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी का मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है|


एचडीएफसी बैंक के कुछ मुक्ख्य प्रोडक्ट

1. होम लोन 
2. मैक्स गेन होम लोन
3. नव निर्मित होम लोन 
4. रिसेल होम लोन 
5. पर्सनल लोन 
6. गोल्ड लोन 
7. न्यू कार लोन 
8. ओल्ड कार लोन 
9. शिक्षा लोन 


एचडीएफसी होम लोन (गृह ऋण) की योग्यता (पात्रता) :-


लोन चुकाने की अधिकतम अवधि 30 वर्ष की होती है, आपको 30 वर्ष के अंतरगर्त ही लोन का भुगतान करना होता है|
अन्य सभी गृह ऋण उत्पादों के लिए, अधिकतम भुगतान की अवधि 20 साल तक किया जाएगा।

ऋण की अवधि, ऋण समाप्त होने पर संपत्ति की उम्र, विशिष्ट योजना पर निर्भर करता है जैसे परिपक्वता पर लोन (ऋण) लेने के प्रोफ़ाइल, उधारकर्ता की उम्र पर निर्भर करता है, किसी भी अन्य नियम जिनमें से प्रचलित मानदंडों के आधार पर लागू किया जा सकता है।


विडियो भी देखे 


एचडीएफसी होम लोन के लिए जरुरी दस्तावेजों की सूचि


वेतनभोगी व्यक्ति के लिए:-


दोनों की पहचान और निवास का प्रमाण पत्र (कोई भी एक)


1. मान्य पासपोर्ट
2. वोटर आई.डी  कार्ड
3. आधार कार्ड
4. वैध ड्राइविंग लाइसेंस

आय का प्रमाण पत्र :-


1. पिछले 3 महीने के वेतन की रसीद  जाता है
2. पिछले 6 महीने बैंक विवरण, क्रेडिट कार्ड सहित
3. नवीनतम फार्म -16 और आईटी रिटर्न


अन्य दस्तावेज :-


1. रोजगार के मामले में मौजूदा रोजगार में अनुबंध / नियुक्ति पत्र कम से कम 1 साल पुराना होना चाहिए |
2. पिछले 6 महीने  किसी भी बैंक में चल रहे ऋण की अदायगी दिखानी बहुत जरुरी है
3. सभी आवेदकों / सह आवेदकों के पासपोर्ट आकार का फोटो आवेदन पत्र पर चिपका हुआ होना चाहिए और आवेदन पत्र को भरने के बाद हस्ताक्षर किए जाने चाहिए |
4. प्रोसेसिंग शुल्क पक्ष के लिए 'एचडीएफसी लिमिटेड' चैक

 

संपत्ति से संबंधित दस्तावेज :-


1. ग्रह पत्रो की प्रतिलिपि  / क्रेता के दुवारा दिया गया अग्रीमेंट
2. भुगतान की रसीद जो डेवलपर दुवारा बनाई गयी हो


स्वयं रोजगार के लिए :-आय का प्रमाण


1. पिछले 3 निर्धारण वर्षों के लिए आय की गणना के साथ साथ आयकर रिटर्न
2. पिछले 3 वर्षों के 'बैलेंस शीट, लाभ और हानि ए / सी विवरण, अनुबंध / कार्यक्रम के साथ
3. (अंक 2 और 3 दोनों व्यक्तिगत और व्यापार इकाई के लिए हो सकता है और एक सीए द्वारा सत्यापित होना चाहिए)
4. व्यापार इकाई के पिछले 6 महीनों वर्तमान ए / सी वक्तव्य और बचत खाता व्यक्ति के बयान


अन्य दस्तावेज :-

1. व्यापार प्रोफ़ाइल
2. नवीनतम फार्म 26 के रूप में
3. निदेशकों और उनके व्यक्तिगत सीए द्वारा प्रमाणित शेयरधारिता के साथ शेयरधारकों की सूची / सीएस व्यापार इकाई के मामले में एक कंपनी जा रहा है
4. ज्ञापन और कंपनी की एसोसिएशन के लेख
5. पार्टनरशिप डीड व्यापार इकाई के मामले में एक साझेदारी फर्म किया जा रहा है
6. व्यक्तिगत और बकाया राशि, किश्तों, सुरक्षा, उद्देश्य सहित व्यापार इकाई, शेष ऋण अवधि, आदि के चल रहे ऋण का विवरण



एचडीएफसी होम लोन के शुल्क :-


1 प्रोसेसिंग शुल्क 1.25% या अधिकतम 3000 रुपये हो सकती है।

2 पूर्व भुगतान के लिए कोई शुल्क नहीं नही लिया जाता।


एचडीएफसी होम लोन (गृह ऋण) से सुविधाएँ और लाभ :-


सबसे कम ब्याज दर पर आकर्षक होम लोन।

1 आप अपनी जरूरतों के हिसाब से निश्चित ब्याज दर या फ्लोटिंग ब्याज दर में से कोई एक चुन सकते हैं।
2 अधिकतम ऋण राशि आप संपत्ति की लागत का 90% तक प्राप्त कर सकते हैं।
3 होम लोन (ग्रह ऋण) स्वीकृति से पहले भी संपत्ति का चयन किया जाता है।


4 वेतनभोगी और स्व कार्यरत पेशेवरों के लिए जीरो प्रोसेसिंग फीस 








अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे

                    

www.regrob.com

अथवा 

मेल करे –info@regrob.com

No comments:

Post a Comment