Wednesday, 28 December 2016

होम लोन(ग्रह ऋण) लेते वक़्त ऋण प्रदाता से कुछ महत्वपूर्ण सवाल पूछने चाहिए

 



आज की दुनिया में, होम लोन लेने के चुनाव के विकल्प पिज्जा टॉपिंग की तुलना में बहुत अधिक है | इससे आपकी जीवन सैली पूरी तरह से बदल सकती है,
जो आपकी जीवन सैली को बहुत अच्छा बनाने में मदद करती है, होम लोन अलग - अलग तरीको से लिया जा सकता है, इसकी बहुत साडी विशेषताएं होती है|हम आपको बताना चाहेगे कि हमारी कंपनी जो रिग्रोब इंफ्रास्ट्रक्चर (Regrob infrastructure) है, हम यहा आपको घर दिलाने के साथ साथ घर को खरीदने के लिए ग्रह लोन भी प्रदान कराते है, जिससे सबके पास अपना खुद का सपनो का घर हो, और हर व्यक्ति अपने परिवार के साथ सुखी जीवन व्यतीत कर सके |

 जब आप होम लोन के लिए संपर्क करे तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण सवालो की सूचि अवस्ये होनी चाहिए | तो सवाल क्या आप अपने घर ऋण प्रदाता से पूछना चाहिए पता लगाने के लिए पढ़ें :-


1) भुगतान करने के लिए की मासिक राशि क्या होनी चाहिए ?


अधिक्तर बैंक आमतौर पर ऋण राशि का 90% की एक अधिकतम वित्त को धियान में रखते हुए ही ऋण प्रदान करते है । अपने ऋणदाता से पूछो कितना पैसा आप मासिक क़िस्त के तोर पर बैंक को वापस दे सकते है, जो आप आसानी से चूका सके, ओर उसके बाद ही होम लोन की प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ो।


2) गृह ऋण के संवितरण प्रक्रिया क्या है?


इसके अलावा सामान्य घर ऋण वितरण की प्रक्रिया होती है जो सभी बैंकों के लिए आम होती है, अपने ऋणदाता से पूछो कि वे किसी भी विशिष्ट नियम और इस संबंध में अन्ये स्थिति तो नही है  |



3) भले ही आपने अभी तक होम लोन के लिए संपत्ति का चुनाव नहीं की हो उसके के लिए आप आवेदन कर सकते हैं या नही ?


  हालांकि Regrob आपको आश्वासन दे सकता है कि आप एक ग्रह  ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं, भले ही आपने अभी तक संपत्ति को अंतिम रूप भी नहीं दिया हो, तो आप इसके बारे में भी अपने ऋण प्रदाता को बेझिझक पूछने के लिए तैयार रहे। ऋण राशि आपके पुनर्भुगतान क्षमता के आधार पर मंजूर की जाती है, तो संपत्ति को अंतिम रूप देने के लिए कोई नया मुद्दा नहीं होगा।


4) मैं एक सह-आवेदक की ज़रूरत है? कौन सह-आवेदक हो सकते हैं?


हमारे ज्ञान के अनुसार, बैंकों के अधिकांश ऋण पर एक सह-आवेदक की आवश्यकता होती है। आगे बढ़ो और अपने बैंकर को यह सवाल पूछते हैं। सह-आवेदक अपने पति या पत्नी, अपने माता पिता या अपने बेटे, हो सकता है यह भी संपत्ति के सभी सह मालिकों बिना किसी अपवाद के सह उधारकर्ताओं होना है।


5) होम लोन की अधिकतम अवधि कितनी प्रदान की जाती है?


आपके बैंकर की अधिकतम कार्यकाल अवधि  जिसके लिए वे आपको  घर ऋण उपलब्ध कराने के बारे में पूछते है |  यह प्रत्येक बैंक के लिए अलग - अलग होती है । हालांकि हम आपको बताना चाहेगे कि होम लोन की अधिक्तम अवधि आमतौर पर 30 वर्ष की के लिए पेशकश कर रहे हैं, बशर्ते होम लोन की अवधि उम्र या सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष हो, इससे  पहले तक ही सीमित करता है।


6) ब्याज दर की गणना कैसे की जाएगी?


बहुत से बैंक सामान ब्याज दर से होम लोन प्रदान करते है, मगर कुछ बैंक ऐसे भी है, जो भिन्न-भिन्न ब्याज दर से होम लोन प्रदान करते है | अधिक्तर बैंको की ब्याज दर 9 % से 10 % होती है | लेकिन जब आप ईएमआई की वास्तविक राशि का भुगतान करते है तो इससे आपको बहुत फायदा होता है, बहुत से बैंक आपको बहुत सी सुविधाएं भी प्रदान करते है | हर एक बैंक आपकी सुविधा के अनुसार आपको लोन प्रदान करता है |


7) क्या ग्रह ऋण के लिए प्रतिभूतियों या जमानती का होना  आवश्यक है ?


जब एक ग्रह  ऋण ले रहे है, तो आपको निश्चित ही जमानती  या प्रतिभूतियों को प्रदान करने की जरूरत जरूरत होती है। इस सम्बन्ध में आपको बैंक से पूरी जानकारी लेनी चाहिए | ऋण के लिए प्राथमिक सुरक्षा संपत्ति का एक पहला और अनन्य प्रभारी, वित्त पोषण किया शीर्षक कर्मों की जमा के माध्यम से (कोलेटरल सिक्यूरिटी आम तौर पर आवश्यक नहीं है) है। संपत्ति के लिए शीर्षक, स्पष्ट बिक्री योग्य है और किसी भी प्रकार के ऋण भार से मुक्त है और तकनीकी रूप से अनुमोदित किया जाना चाहिए।


8) क्या आप आयकर से भी आपने ग्रह ऋण का लाभ उठा सकते है |


आप आयकर अधिनियम के अनुसार होम लोन के मूलधन और ब्याज दोनों घटकों पर कर लाभ का दावा कर सकते हैं।  इन लाभों के लिए जो ऋण लिया जाता है या तो एक घर खरीदने के लिए या एक का घर निर्माण करने के लिए निर्धारितियों को उपलब्ध कटौती के रूप में किया जाता हैं।



अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे
फोन नंबर - +91-9529331331
अथवा 

मेल करे –info@regrob.com

Tuesday, 27 December 2016

संपत्ति के विपरीत लोन




जब आप अपने बच्चो को बहार पढ़ने या प्रशिक्षण के लिए बहार विदेश में भेजना चाहते हो या फिर कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हो या अपने परिवार में किसी की शादी करना चाहते हो इन सब कामो को करने के लिए आपको बहुत पैसो की ज़रूरत होती है


तो इन सब कामो को करने के लिए बहुत से बैंको ने बहुतसी सुविधाएं दी है ताकि आपको अपने सपने पुरे करने में कोई परेसानी ना हो और आप बैंक की मदद से अपने सपनो को पूरा कर सके |
इसमे बैंक आपको आपकी संपत्ति पर लोन देने में सक्षम होगा, जिससे आपके हाथ में नगदी आजयगी जिससे आप अपने सभी काम आसानी से समाप्त कर सकते है |
संपत्ति के खिलाफ क्रेडिट सुरक्षित अग्रिम वर्ग जहां उधारकर्ता सुरक्षा के रूप में उसकी संपत्ति के उपयोग के द्वारा एक आश्वासन देता है |



संपत्ति के खिलाफ अग्रिम प्रयोजनों के लिए लोन लेने के लिए इन सबका विवरण देना भी जरुरी होता है 
जैसे :- 

अपने कारोबार का विस्तार
अपने बच्चे /  लड़की की शादी
अपने बच्चे को भेजने / विदेश में उच्च शिक्षा के लिए
अपनी कल्पना वित्त पोषण के लिए
औषधीय दवाओं के वित्तपोषण के लिए
आप नियमित रूप से अपनी निजी संपत्ति के खिलाफ ऋण ले सकते हैं।

संपत्ति के खिलाफ एक क्रेडिट नकदी जुटाने के लिए यह सबसे आदर्श तरीकों में से एक है। इस तरह के एक अग्रिम के मुख्य दोष यह है कि अगर उधारकर्ता अग्रिम पूरी तरह से भुगतान करने के लिए तैयार नहीं है, बैंक या बजटीय संगठन संपत्ति पर दावा कर सकते हैं या उसको बेच कर अपनी पूरी कर सकता है |

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे
फोन नंबर - +91-9529331331

अथवा 

मेल करे -info@regrob.com

एनआरआई के लिए होम लोन



एनआरआई भारतीय नागरिक ही होते है, जिनको वेध तरीको से भारत के बहार विदेशो में भेजा जाता है, और वे वहा अपना व्यावसायिक उद्देश्यों से विदेशो में जाते है |

अनिवासी भारतीयों को भारत में संपत्ति खरीदना चाहते है तो उन्हें सर्कार से परमिसन लेनी पड़ती है,  उसी के आधार पर उनको होम लोन का लाभ उठा सकेंगे |


जो संपत्ति होम लोन के लिए योग्य हो?


एनआरआई के साथ संबंध में गृह ऋण किसी भी संपत्ति को खरीदने के लिए या निर्माण के तहत लिया जाता है, और उससे पूर्ण लाभ उठाया जा सकता है। यह किसी भी  भूखंड पर या मौजूदा संपत्ति में परिवर्तन के लिए या निर्माण के लिए लिया जा सकता है। इसके लिए एक प्रकिर्या को पूर्ण करना पड़ता है, जिससे भविषये में कोई कठिनाई नही आयगी |

अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) के लिए गृह ऋण (होम लोन) की शर्तें।


आय और शैक्षिक योग्यता के आधार पर ही ऋण की अधिकतम राशि प्रदान की जाती है कि एनआरआई ऋण चुकाने में समर्थ भी है या नही, ये  निर्धारित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बैंकों संपत्ति का मूल्य ( लोन ), व्यक्ति की कुल मासिक आय (GMI) के आधार पर किया जाता है, व्यक्ति की आय का 80-85% हिस्सा ग्रह ऋण की अनुमति देता है। ऋण की अधिकतम राशि आम तौर पर मासिक आय  (GMI) का 36-40 गुना की रेंज में माना जाता है। कुछ बैंक नेट मंथली इनकम (ईएमआई / एनएमआई) को मासिक किस्त के अनुपात से पसंद कर सकते हैं।

इसके अलावा, कुछ अन्य बैंकों शैक्षिक योग्यता, निवास स्थान आदि की जानकारी को एक महत्वपूर्ण मानते है | भारत में घर ऋण केवल उन अनिवासी भारतीय (एनआरआई) प्रदान किया जाता है जो स्नातक हैं, अलग-अलग जगह के आधार पर अलग-अलग मानदंड निर्धारित किया है।
एक एनआरआई की आय उसके घर ऋण पात्रता की गणना के लिए ध्यान में रखा जाता है, आय भारत के साथ साथ भारत में अर्जित किसी भी आय को प्रेषित किया जाता है।

अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) के लिए गृह ऋण की अवधि।


एक भारतीय निवासी 25-30 साल की अधिकतम समय अवधि के लिए होम लोन का लाभ उठा सकते हैं, लेकिन एक अप्रवासी भारतीय (एनआरआई) को 15 साल की अधिकतम समय अवधि होती है | घर अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) को ऋण की पेशकश की समय अवधि 5-15 वर्ष के बीच मानी जाती है।

 अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) के लिए ग्रह ऋण पर ब्याज की दर 


अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) को ब्याज की दर के रूप में प्रवासी भारतीयों की तुलना में थोड़ा अधिक है। 0.25% - 0.50% की एक मार्जिन आम तौर पर  अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) को देने की पेशकश ग्रह ऋणों पर ब्याज लगाया जाता है।

ग्रह ऋण के लिए आवेदन करने वाले अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) द्वारा आवश्यक दस्तावेजों की सूची:-

  • फोटो पहचान पत्र:निम्नलिखित में से कोई एक



1. पासपोर्ट
2. पैन कार्ड
3. मतदाता पहचान पत्र
4. ड्राइविंग लाइसेंस


  • निवास स्थान का पता- निम्नलिखित में से कोई एक



1. पासपोर्ट
2. राशन कार्ड
3. उपयोगिता बिल (Utility Bill)


  • निवास स्वामित्व सबूत: निम्न से कोई भी



1. संपत्ति दस्तावेज
2. मेंटिनंस बिल
3. बिजली बिल


अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे फोन नंबर - +91-9529331331 अथवा 

मेल करे -info@regrob.com


Monday, 26 December 2016

आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है होम लोन का प्रीपेमेंट प्लान




हर व्यक्ति के जीवन में घर खरीदना जीवन का सबसे बड़ा सौदा होता है | बैंको ने हमारे इस सपने को संभव तो बना दिया है | लेकिन लोन इस कर्ज को चुकाने में हमारी पूरी जिंदगी निकल जाती है | सामान्ये तोर पर हमें 25 से 30 साल के लिए होम लोन मिलता है, यानि कि हम नौकरी की शुरुआत से लेकर रिटायरमेंट या उसके बाद तक भी हमें क़र्ज़ चुकाना पड़ता है |

बैंको का होमलोन चुकाने का एक तरीका प्रीपेमेंट भी है | लेकिन कई बार यह कदम समझदारी भरा नहीं होता | लेकिन यदि आप अपने होमलोन के प्रीपेमेंट की रणनीति सूझ बुझ के साथ बनाते हैं, तो यह आपके जीवन लिए कई मायनों में लाभदायक हो सकता है |

अपनी सेविंग खत्म करके  न करें प्रीपेमेंट:- 


बहुत से व्यक्ति होम लोन की क़िस्त के बोझ से बचने के लिए अपनी सेविंग या इमरर्जेंसी फंड का बलिदान कर देते हैं, लेकिन ऐसा करना एक खराब तरीका माना जाता है | बकाया लोन का भुगतान करने के लिए बहुत से व्यक्ति अपने सारे खर्चों को रोककर अपनी सारी इनकम का उपयोग क्र देते है, पर ऐसा करना बहुत ही बुरा विकल्प है | जब आपको आपात स्थिति में पैसो की आवश्यकता होती है, तब आप बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं. पर ये ध्यान रखें कि होमलोन सभी प्रकार के लोन के मुकाबले बहुत ही सस्ता होता है | यदि आप अपनी बचत खत्म करके होमलोन का  प्रीपेमेंट करते हैं और आपातकालीन  स्थिति में पर्सनल लोन लेते हैं, तो आप ब्याज भुगतान के जाल में और बुरी तरह से उलझ जाएंगे. ऐसे में जब तक आपका आपातकालीन फंड प्रभावित न हो, प्रीपेमेंट के बारे में विचार बिलकुल भी न करें|


लोन लेते समय जान लेना चाहिए प्रोसेसिंग फीस:-


होमलोन के प्रीपेमेंट की  एक सामान्य रणनीति ओर है | इसके तहत बैंक आपको कई ऑफर देते हैं जैसे वह आपके मौजूदा लोन को कम रेट पर टेकओवर करते हैं, जो कि आपके लोन की क़िस्त या लोन की समयावधि को कम कर सकते हैं | यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प है, जो आपकी बचत पर बिना कोई प्रभाव डाले, लोन पर ब्याज की रकम को भी कम करने में आपकी मदद करता है |



आपको ज्यादा क़िस्त चुकाने से भी हो सकता है नुकसान:-



होम लोन लेने वाले उपभोक्ता इसे एक आसान विकल्प मानते हैं | अपने कॅरियर में आगे बढ़ते हैं, जिससे उन्हें प्रमोशन मिलता है और वेतन में भी वृद्धि होती है, जिसके परिणामस्वरूप उनके पास ज्यादा खर्चयोग्य रकम होती है. नए कपड़े, वाहन और गैजेट पर फालतू खर्च करने से बेहतर है कि आप अपनी ईएमआई को बढ़ाए और लोन को जल्द से जल्द चुकता करें. इस मामलें में, जब आप अपने भुगतान की रफ्तार बढ़ाते हैं, तो आगे नया लोन लेने की आपकी क्षमता प्रभावित होगी. सामान्य तौर पर बैंक लोन जारी करते वक्त आय अनुपात के आधार पर ईएमआई तय करते हैं. ऐसे में जाहिर है कि इस अनुपात सीमा से आप ज्यादा क़िस्त का भुगतान करते हैं तो भविष्य में आपके लिए नए लोन लेने की सीमा सीमित हो जाएगी |


अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे

 +91 - 9529331331 

अथवा 

मेल करें info@regrob.com 

Saturday, 24 December 2016

क्या क्या समस्याय आती है आपको होम लोन लेने में




बहुत बार ऐसा होता है कि आप बैंक में लोन के लिए आवेदन करते है मगर किसी कारन वस लोन नही मिल पता | इसके लिए या तो आपकी संपत्ति का मुल्ये लोन के मुल्ये में फिट नही होता है या फिर उस संपत्ति पर पहले से लोन लिया होता है,ऐसे बहुत से कारन होते है जिनकी वजह से आपके लोन लेने का आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाता है | कुछ निश्चित स्थिति होती है जिनके आधार पर लोने दिया जाता है |




होम लोन लेने के लिए कुछ बातो को याद रखना बहुत जरुरी है, जैसे कि:- 



1. किसी भी व्यक्ति को उसकी प्रति माह की आय का 60 गुना लोन मिल सकता है| 
2. अगर किसी व्यक्ति ने कोई अन्य लोन ले रक्खा है जो अभी चालू है तो लोन देने के लिए बैंक उसे भी ध्यान में रखती है |
3. अगर कोई  व्यक्ति अपने क्रेडिट कार्ड समय पर जमा नही करता तो उसको भी बैंक लोन देने से मनाही सकता है | उसके द्वारा किए गए भुगतान में कोई चूक रही है तो फिर भी बैंक लोन देने में मनाही कर सकता है। 
4. यदि व्यक्ति, लम्बे समय के लिए लोन लेना चाहता है तो, लोन लेने हेतू पात्रता को बढ़ा सकता है। 
5. यदि कोई व्यक्ति अपना निजी व्यवसाय करने वाला हो इसके लिए लोन लेने की प्रक्रिया अलग अलग होती है | 


इन कारणों से नही मिल नही पाता आपको लोन:- 


1. आप जल्दी-जल्दी नौकरी में परिवर्तन karonge 
 अगर आप जल्दी-जल्दी नौकरी बदलते हो , और अचानक से makaan khridne क़ी सोचते हैं, तब आपको बैंक लोन देने से mna  कर सकता है। बैंक उन लोगों को पहले लोन deta है, जो लोग एक company में स्थिर होकर job  करते हैं। 

2. अगर आपको बैंक ने डीफॉल्टर लिस्ट में डाल दिया है तब भी बैंक आपको लोन देने से इंकार कर देगा |
 डीफॉल्टर लिस्ट वह सूची होती है जिसमें उनका नाम डाल दिया जाता है, जो लोग लोन की ईएमएआई समय पर नहीं चुका पाते हैं। यदि आपका नाम इस सूची में है, तो बैंक आपको लोन नहीं देगा। फिर चाहे वो पर्सनल लोन, ऑटो लोन या लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी की वजह से ही क्यों न आपको इस सूची में डाला गया हो।
 3. यदि आप किसी पुरानी इमारत में फ्लैट खरीद रहे हैं, तो बैंक आपको लोन नहीं देगा। 20 साल से ज्यादा पुरानी बिल्डिंग पर तो लोन बिलकुल  नहीं मिलेगा। 
4. पहले अगर आपका लोन रिजेक्ट हो चुका है 
अगर किसी बैंक ने आपको पहले कभी लोन देने से इंकार किया था। तो बैंक उस बात को भी नजरअंदाज नहीं करेगा। अपने डाटाबेस और आपकी वर्तमान आर्थिक स्थिति को जानने के बाद ही बैंक निर्णय लेगा। 
5. अगर आप पहले कई सारे ऋण ले चुके हैं और एक भी अगर आपने समय से नहीं पूरा किया है, तो बैंक आपको नया लोन देने से इंकार कर सकता है। 
6. अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है और आप बैड क्रेडिट रेटिंग के अंतरगत आते हैं, तो इससे भी आपको लोन नहीं मिलेगा। ऐसा तब होता है, जब आप ईएमआई चुकाने में विलभ करते हैं। 
7. अगर कोई इमारत नगर निकाय के नियमो से नही बनी है, और उस इमारत में आप कोई फ्लैट खरीदना चाहते है, तो इससे भी बैंक आपको लोन देने से इंकार क्र सकता है | 

8. जिस घर, प्लाट या कोई भी संपत्ति को आप खरीदना चाहते हैं, और उस पर कोई केस चल रहा है, तब भी आपको बैंक लोन नहीं देगा।



अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे 
+91 - 9529331331 

अथवा 

मेल करें:- info@regrob.com 

Thursday, 22 December 2016

होम लोन के लिए नियम और शर्ते अलग अलग होती है



आम तोर पर एक आम व्यक्ति अपने ज़िन्दगी में एक ही बार घर बनाता है | ये सभी के जीवन का सबसे बड़ा सौदा होता है, जिसके लिए वो बहुत मेहनत करता है | सामान्ये तोर पर होम लोन की अवधि 20-25 वर्ष होती है | इसके अनुसार आपका पूरा जीवन बैंक का कर्ज़ उतरने में लग जाता है | इसको मद्दे नज़र रखते हुए होम लोन लेते समय आपकी एक गलती आपका पूरा जीवन प्रभावित कर सकती है| क्योकि या तो आप अपना पूरा जीवन बैंक का क़र्ज़ उतरने में लगाइये |


1. होम लोन लेने के लिए सही चुनाव करे 


होम लोन की आवस्कता को देखते हुए बैंको ने विभिन्न प्रकार के लोन प्रदान किये है| इसके लिए पहले आपको अपनी ज़रूरत को समझना होगा जैसे क़ि तैयार संपत्ति, जो संपत्ति निर्माण में चल रही हो, प्लाट खरीदना, घर क़ि मरम्मत के लिए इत्यादि के लिए लोन लेना| इन सभी प्रकार के लोन के लिए अलग अलग शर्ते और नियम होते है| अगर आप अपने जीवन में पहली बार लोन ले रहे है तो आपको पूरी जानकारी होनी बहुत जरुरी है |

2. लोन की ईएमआई आपके के बजट में होनी बहुत जरुरी है 

होम लोन लेने के बाद व्यक्ति को एक चीज़ सबसे ज्यादा प्रभावित करती है वो है बैंक की ईएमआई मतलब जो लोने लेने के बाद बैंक को क़िस्त देनी पड़ती है, जो मासिक होती है| ये बात बहुत जरुरी है कि आपकी ईएमआई आपकी इनकम की 40 से 45% से ज्यादा नही होनी चाहिए | इसके साथ ही आपके होम लोने के फार्म में प्रीपेमेंट का भी विकल्प होता है, इसका चयन करना बहुत जरुरी है| इससे प्रीपेमेंट के लिए कोई चार्ज नही लगेगा | अगर आपको लगता है की भविष्यए में आपकी आये बढ़ सकती है तो आपको इसका लाभ होगा |

3. सभी प्रकार के बैंकों की ब्‍याज दरों का सही मूल्‍यांकन करे 


होम लोन प्रोसेस में दो तरह के ब्याज दर होते हैं। पहला फिक्स्ड (सिमित ) और दूसरा फ्लोटिंग(चल)। सिमित ब्याज दर में आपके होम लोन में लगने वाला बियाज दर तीन से पांच साल तक एक ही रहता है और कभी कभी लोन लेने के पूरे कार्यकाल में भी एक जैसा रह सकता है । फ्लोटिंग(चल ) ब्याज दर में आपके होम लोन पर लगने वाली ब्याज दर वित्तीय संस्थान की कॉस्ट ऑफ फंड्स की मूवमेंट पर निर्भर करता है। इसका लाभ उठाते ये समय सावधानी रखने के साथ ही उधारकर्ता के इंटरेस्ट रेट को भी ध्यान रखना बहुत जरुरी है। पूरे कार्यकाल के दौरान फिक्स्ड(सिमित) और फ्लोटिंग(चल) के बीच अदला बदली का भी विकल्प होता है। लेकिन इससे पहले ये चेक करना बहुत जरुरी है कि बैंक स्विचिंग फीस तो चार्ज नहीं कर रहा।

4. बैंक के चार्जेस और पेनेल्टी की जानकारी होनी बहुत जरुरी है:-


सामान्ये तोर पर प्रोसेसिंग फीस, कुछ मामलों में कानूनी वैरिफिकेशन चार्ज, होम लोन राशि पर स्टैंप ड्यूटी और कुछ स्विंचिंग चार्ज अगर आप अपनी ईएमआई बदलते हैं इसके अलावा अगर आप लोन को किसी ओर बैंक या एनबीएफसी को ट्रासंफर करते है, इन सब के अलावा कोई भी एक्सट्रा चार्ज नहीं देना पड़ेगा। किन्तु जब कुछ विशेष पेनेल्टी लग सकती है अगर आप रिपेमेंट करने से चूक जाते हो और कुछ मामलों में अतिरिक्त ब्याज भी लगता है। वित्तीय संस्थान की तरफ से लगाए जाने वाली सभी प्रकार फीस के बारे में पता होना बहुत जरुरी है |

5. संपत्ति में क्लियरेंस की भी जानकारी होनी चाहिए:-


जिस संपत्ति को आप ख़रीदा चाहते है उस संपत्ति पर किसी भी बैंक का कोई लोन नहीं होना चाहिए और एनबीएफसी को क़ानूनी और तकनिकी क्लियरेंस होना बहुत जरुरी है | इससे बैंक के साथ साथ आपको भी बहुत लाभ होगा |


+91 - 9529331331 अथवा 

मेल करें info@regrob.com 

Tuesday, 20 December 2016

होम लोन कैसे ले - सही तरीके

आज के समय मैं अपना घर खरीदने के लिए होम लोन अथवा गृह ऋण एक बहुत बड़ी जरुरत है। भारत मैं बहुत से बैंक जो की सरकारी व प्राइवेट बैंक्स हैं लोगो को आसान किश्तों पे ऋण उपलब्ब्ध  करवाते हैं| मुख्य बैंक जो की होम लोन देते हैं वे हैं --

१- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
२- पंजाब नेशनल बैंक हाउसिंग फाइनेंस
३- कैनरा बैंक
४- लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन हाउसिंग फाइनेंस
५- हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन
६- आई सी आई सी आई

होम लोन कैसे ले - 

होम लोन लेने के लिए सबसे पहले सही प्रॉपर्टी का चयन करें

अपने हिसाब से सही बैंक का चयन करें

बैंक से मिले व उनको सभी कागज पुरे करें ।

किसी भी सहायता के लिए आप हमारी निशुल्क गृह ऋण / होम लोन हेल्पलाइन पे संपर्क करे --

+91 - 9529331331 


अथवा मेल करें info@regrob.com