Monday, 20 February 2017

20 लाख होम लोन की धन रशि के लिए ईएमआई का विवरण :-

 
 

आपकी मासिक क़िस्त (ईएमआई), बैंक द्वारा आप पर लगाए गए ब्याज दर के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है, ईएमआई की प्रकिया होम लोन की मूलधन और ब्याज दर की राशि पर निर्भर करती है। 
आपके होम लोन की ईएमआई,ब्याज दर, भुगतान का सही समय इत्यादि की सही सलाह और जानकारी के लिए Regrob आपके साथ है, Regrob बिना किसी ब्रोकरेज शुल्क के आपकी मदद करता है। तथा होम लोन से सम्बंधित सभी गणनाओं को आसान बनाने में आपकी सेवा में हरदम आपके साथ है।
5, 10, 15, 20, 25, 30 साल के लिए 20 लाख होम लोन की धन राशि के लिए ईएमआई की गणना की जाँच करें तथा आप कितनी ईएमआई प्रति माह 20 लाख के होम लोन की ऋण राशि के लिए भुगतान करते है।
एचडीएफसी लिमिटेड, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक, एक्सिस बैंक, बजाज, डीएचएफएल, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, एलआईसी हाउसिंग इन सभी बैंको से Regrob द्वारा अपनी ईएमआई की जाँच करें और तुरन्त आवेदन करे।

9.10% ब्याज दर के आधार पर ईएमआई की गणना:-


होम लोन की समय अवधि के अनुसार प्रति माह आपको कितनी ईएमआई चुकानी पड़ेगी इसका विवरण निचे तालिका में दरसाया गया है:-


होम लोन की समय अवधि
ईएमआई  प्रति  माह
5 साल के लिए
Rs.41613.84
10 साल  के लिए
Rs.25443.52
15 साल के लिए
Rs.20404.48
20 साल के लिए
Rs.18123.35
25 साल के लिए
Rs.16921.1
30 साल के लिए
Rs.16236.57

देखे विडियो 



जनवरी 2017 के अनुसार होम लोन के लिए प्रचलित बैंको की ब्याज दरो पर एक नज़र:-


S.no
बैंक का नाम
ब्याज दर
प्रोसेसिंग शुल्क
ऋण की राशि
कार्येकाल रेंज
1.
पीएनबी एचएफएल
8.80% -9.10%
0.5%
5 L
1-30 साल तक
2.
भारतीय स्टेट बैंक
8.65% -8.70%
0 %
15L- 10Crs
1-30 साल तक
3.
आईसीआईसीआई बैंक
8.70% -8.85%
0.5%
5L- 10Crs
3-30 साल तक
4.
एचडीएफसी लिमिटेड
8.65% -8.75%
0.5%
5 L- 10 Crs
1-30 साल तक
5.
इंडिया बुल्स
8.70% -10.05%
0.5%
2 L -3 Crs
1-30 साल तक
6.
एक्सिस बैंक
8.65% -11.75%
0.5%
5 L- 10 Crs
1-30 साल तक
7.
डीएचएफएल
8.60% -9.75%
Rs. 5000-20000
1 L - 5 Crs
1-30 साल तक
8.
एलआईसी एचएफएल
9.40%
Rs. 1000-15000
1 L - 5 Crs
5-30 साल तक
9.
बैंक ऑफ बड़ौदा
8.35% -9.35%
Rs. 7500-20000
1 L - 2Crs
30 साल तक
10.
केनरा बैंक
9.15% -9.70%
Rs. 1500-10000
1 L- 10 Crs
30 साल तक
11.
आईडीबीआई बैंक
8.80% -8.85%
0%
5 L- 10 Crs
30 साल तक
12.
यस बैंक
10.25% -10.75%
Rs. 11500
5 L - 500 L
1-25 साल तक
                                                                                

आपको 20 लाख की होम लोन की धन राशि पर कितनी ईएमआई का भुगतान करना होगा, इस माध्यम में आगे हम आपको विस्तार में बतायगे, जिससे आपको अपना होम लोन चुकाने में किसी भी प्रकार की परेसानी का सामना नही करना पड़ेगा।

लेकिन इससे पहले आपको पता होना चाहिए कि ईएमआई क्या होती है:-


बैंक या किसी अन्य वित्तीय संस्था से आप होम लोन प्राप्त करते है तो आपको मासिक तोर पर बैंक को अपने होम लोन की धन राशि का कुछ हिस्सा बैंक को भुगतान करना पड़ता है। यह धन राशि मासिक तोर पर बराबर होती है।
यह मूलधन राशि और ब्याज दर की राशि का समावेश होता है। मूलधन की राशि और ब्याज दर की राशि कार्यकाल के अनुसार महीनो की संख्या में विभाजित करते है, और जो राशि एक माह में बनती है उसे ही ईएमआई कहा जाता है, इससे ग्राहक पर भी ज्यादा दवाव नही पड़ता।
ईएमआई के हित घटक प्रारंभिक महीनों के दौरान बड़ा हो सकता है लेकिन  धीरे-धीरे प्रत्येक भुगतान के साथ कम भी हो सकता है।
मूलधन के सटीक प्रतिशत भुगतान की दिशा में आवंटित ब्याज दर पर निर्भर करता है। यहां तक कि अपने मासिक ईएमआई भुगतान मूलधन और ब्याज के घटकों के अनुपात में बदलाव कर सकते है। एक के बाद एक भुगतान के साथ आप के हित में प्रिंसिपल (मूलधन) के अनुसार अधिक और कम भुगतान कर सकते है।

यह सूत्र  ईएमआई की गणना करने के लिए है:

इस सूत्र के अनुसार:-


E = ईएमआई

P =मूलधन  राशि

R = मासिक ब्याज दर (अर्थात्, आर = वार्षिक ब्याज की दर / 12/100। ब्याज की दर प्रति वर्ष 10.5% है, तो आर = 10,5 / 12/100 = 0,00875)

n = ऋण अवधि / कार्यकाल / महीनों की संख्या है।


20 लाख की धन राशि पर होम लोन (ग्रह ऋण) के बारे में विस्तार से जानिए


2 लाख की धन राशि आपने 10.5% की ब्याज दर से 10 वर्षो के लिए होम के रूप में बैंक या किसे अन्य वित्तीय संस्था से ग्रहण किये तो उस पर आप बैंक को कितनी धन राशि लौटाओगे, इस विषय में हम आपको विस्तार से बतायगे।

  संक्षेप में, आपके होम लोन की मासिक ईएमआई 26,987 रुपये होगी, उपर्युक्त दिए गए सूत्र के अनुसार, आपको 10 वर्षो में ब्याज दर सहित 32,38,440 रूपये चुकाने होंगे । अर्थात 12,38,440 रुपयो का आपको अधिक भुगतान करना होगा ।       


Regrob आपकी ये धन राशि कम करने में आपकी मदद करती है, तथा आपकी होम लोन की ईएमआई की धन राशि कम करने में भी आपकी सहायता करती है, आसा करते है कि आपको हमारी होम लोन की योजना पसन्द आई ।





अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे

www.regrob.com

अथवा 

मेल करे –info@regrob.com

No comments:

Post a Comment